Explore

Search

March 23, 2025 6:23 am


लेटेस्ट न्यूज़

स्पा- कैफे पर पुलिस की दबिश : 7 संदिग्धों को पकड़ा, अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस ने की कार्रवाई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। कैफे और स्पा सेंटर में चल रही अवांछित गतिविधियों पर पुलिस ने दूसरे दिन भी कार्रवाई कर 7 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने छापेमारी कर 7 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। सीआई सुरजीत ठोलिया ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर पुलिस टीमों का गठन किया गया।

इन टीमों ने स्कूल और कॉलेज के आसपास के कैफे और थाना क्षेत्र के स्पा सेंटरों की जांच की। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियां पाई गईं। पुलिस ने मौके से 7 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने कॉलेज और स्कूल के पास स्थित लाइब्रेरियों की भी जांच की। वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से बातचीत की गई,उन्हें किसी भी तरह की परेशानी होने पर 1090 महिला सुरक्षा हेल्पलाइन, 112 और कालिका टीम से संपर्क करने की जानकारी दी गई। पुलिस ने कैफे और स्पा सेंटर संचालकों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

इनको किया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में रणजीत सिंह, जगदीश प्रजापति, शाहिद खान, मुस्तफा हुसैन, सोनू दरोगा, दीपशंकर व्यास और अखिल खान पठान शामिल हैं।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर