जोधपुर। जिले के प्रताप नगर सदर थाना पुलिस ने वाइन शॉप में मारपीट के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दुकान के सेल्समैन और सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की थी। उनके सिर में कांच की बोतल भी फोड़ दी थी। बता दे कि वाइन शॉप की चौकीदार सुमेर सिंह राजपूत ने 9 फरवरी को प्रताप नगर सदर थाने में रिपोर्ट पेश की थी। बताया कि 6 फरवरी को रात 11:30 बजे विष्णु निवासी प्रताप नगर आया और दुकान का शटर जोर से बजाकर सेल्समैन को बाहर बुलाया। उन्होंने शराब के लिए पैसे मांगे शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट भी की। इसमें दो और युवक भी उसके साथ थे और उन्होंने सेल्समैन और उसके साथ मारपीट करते हुए शराब की बोतल उसके सिर में फोड़ दी जिससे वह घायल हो गया। मामले में कार्रवाई करते हुए प्रताप नगर सदर थाना पुलिस ने विष्णु चौधरी (26) पुत्र लक्ष्मण चौधरी निवासी के सेक्टर इंदिरा कॉलोनी प्रताप नगर, मोहित (23) पुत्र उर्मेश वाल्मीकि निवासी सेक्टर के इंद्रा कॉलोनी प्रताप नगर और करण सिंह सिसोदिया पुत्र प्रकाश चंद्र जीनगर निवास इंदिरा कॉलोनी को गिरफ्तार किया।