हनुमानगढ़। जिले की नोहर पुलिस ने चोरी की एक बोलेरो पिकअप को बरामद किया है। साथ ही एक आरोपी को हरियाणा के रानिया से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की। नोहर थानाधिकारी ईश्वरानंद शर्मा ने बताया कि 25 नवंबर 2024 को अयूब पुत्र ज्ञान मोहम्मद ने नोहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी बोलेरो पिकअप 22 नवंबर की रात चोरी हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अरशद अली के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ ने विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। सेक्टर नोहर के अधीक्षक और वृत्ताधिकारी ईश्वर सिंह के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी ईश्वरानंद शर्मा ने थाना स्तर पर कई टीमें बनाईं।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी की पहचान की। जांच में हरियाणा के सिरसा जिले के रानिया निवासी गुरमीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। चोरी की गई पिकअप भी बरामद कर ली गई है। इस मामले में हेड कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल भागीरथ लाल, मेवा सिंह और रमेश कुमार की टीम ने काम किया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।