पाली। जिले में इन दिनों चोर सक्रिय है। बीते कुछ दिनों में दो मकानों के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके साथ ही 5 बाइक, 1 पिकअप गाड़ी भी चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मंडिया रोड गांधी नगर निवासी गोपाल देवासी पुत्र प्रतापराम देवासी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 6 फरवरी की रात को अज्ञात चोर उसके मकान का ताला तोड़ लेपटॉप व अन्य सामान चोरी कर ले गए। इसी तरह मंडिया रोड ESI हॉस्पिटल के पीछे भैरूबाग में रहने वाले भलाराम पुत्र ढगलाराम ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 23 फरवरी की रात को अज्ञात चोर उसके मकान का ताला तोड़ चांदी के गहने व अन्य सामान चोरी करे ले गए। पुलिस ने दोनों ही मामले दर्जकर जांच शुरू की।
4 बाइक, 1 पिकअप चोरी
पाली के औद्योगिक नगर थाना एरिया के मानसरोवर नगर में रहने वाले 25 साल के चेतन शर्मा पुत्र श्रीधर शर्मा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि पाली हिन्दू सेवा मंडल के पास से 22 फरवरी की दोपहर करीब एक बजे अज्ञात चोर उसकी बाइक चुराकर ले गया। इसी तरह नवलखा रोड प्यारा चौक रहने वाले धर्मेंद्र पुत्र सोहनलाल प्रजापत ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 22 फरवरी प्यारा चौक क्षेत्र से उसकी बाइक कोई चोरी कर ले गया।
इसी तरह औद्योगिक नगर थाने में राजकुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी सर्वोदय नगर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि 23 फरवरी को शहीद उद्यान पुष्पा जैन स्मारक के पास उसकी बाइक पड़ी थी। जिसे कोई चुराकर ले गया। इसी तरह रोहट थाने में सुरेंद्रसिंह पुत्र चंदनसिंह निवासी डूंगरपुर ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 13 फरवरी को उसकी बाइक चुराकर ले गया। पाली के औद्योगिक नगर थाने में सीताराम पुत्र छगनाराम निवासी सरदारसमंद रोड ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 22 फरवरी की रात्रि को अज्ञात चोर उसकी पिकअप गाड़ी चोरी कर ले गए। पुलिस ने सभी मामले दर्जकर जांच शुरू की।