सिरोही। पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के आमली रोड पर बुधवार दोपहर एक बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गर्भवती मादा नीलगाय की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। टीम ने नीलगाय के शव को हटवाया और पशु अस्पताल के अधिकारियों को सूचित किया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। विभाग ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अज्ञात वाहन और चालक की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार मृत नीलगाय गर्भवती थी, जिससे यह हादसा और भी दुखद हो गया है।

लेटेस्ट न्यूज़
बुजुर्ग महिला ने सुसाइड किया, पति की मौत के बाद से तनाव में थी
May 8, 2025
4:10 pm
फॉर्म भरवाने गई 17 साल की लड़की लापता, 2 दिन से कुछ पता नहीं चल पाया
May 8, 2025
4:09 pm
गर्भवती नीलगाय की वाहन की टक्कर से मौत : पिंडवाड़ा के आमली रोड पर हादसा, ड्राइवर फरार; वन विभाग ने मामला दर्ज किया


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान