Explore

Search

July 4, 2025 4:02 pm


कलेक्टर प्रताप सिंह ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण : अधिकारियों को निर्देश देकर बोले- लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने बुधवार को रीट परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी सुधीर चौधरी, एडीएम परसाराम, एसडीएम सक्षम गोयल समेत अधिकारी मौजूद रहे। जिले में 27 एवं 28 फरवरी को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 के सफल आयोजन एवं तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के हिदायत दी है। साथ ही, उन्होंने कहा कि ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले अथवा परीक्षा से संबंधित कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

सभी व्यवस्थाएं करें बेहतर

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को बताया- अलर्ट मोड पर रहकर परीक्षा का सफल क्रियान्वयन कराएं एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर प्रताप सिंह ने परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के लिए वीडियोग्राफी, पेयजल, विद्युत, पुलिस जाब्ता, बैठक व्यवस्था, पर्याप्त प्रकाश, सुरक्षा, स्वच्छता, छाया सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही, उन्होंने बताया कि परीक्षा को सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए है।

लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के हिदायत दी है। साथ ही, उन्होंने कहा कि ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले अथवा परीक्षा से संबंधित कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों के आसपास कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध करने पर भी जोर दिया।

13 परीक्षा केन्द्रों पर 8202 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 में जैसलमेर जिले के 13 परीक्षा केन्द्रों पर तीन पारी में कुल 8 हजार 202 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। गुरुवार, 27 फरवरी को पहली पारी (सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक) में लेवल प्रथम (कक्षा 1 से 5) एवं द्वितीय पारी में (दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक) लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8) की परीक्षा का आयोजन होगा। वहीं, शुक्रवार 28 फरवरी को तीसरी पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक लेवल द्वितीय (कक्षा 6 से 8) की परीक्षा आयोजित होगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर