हनुमानगढ़। जिला पुलिस ने जिले में चल रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत दो अलग-अलग स्थानों से जुआ खेलते 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी अरशद अली के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में कुल 47 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। थाना फेफाना पुलिस ने पहली कार्रवाई में थानाधिकारी नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गांव फेफाना और जिनानियां से 9 जुआरियों को पकड़ा। इनसे 37 हजार 260 रुपए की राशि जब्त की गई। इस संबंध में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
दूसरी कार्रवाई पुलिस चौकी छानी बड़ी के प्रभारी रायसिंह की टीम ने की। टीम ने नहर पुल बिराण हैड के पास से 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इनसे 10 हजार 530 रुपए बरामद किए गए। इस मामले को पुलिस थाना भिरानी में दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों पर राजस्थान पुलिस गेमिंग ऑर्डिनेंस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ, नशा तस्करी, अवैध हथियार और जुआ-सट्टा जैसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।