गुरला :- पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से वेद , योग, साधना और आयुर्वेद में पारंगत विदुषी योगिनी बहिनें पूज्या देव वाणी एवं पूज्या देव गरिमा शिवाजी गार्डन में 25 फरवरी से 4 मार्च तक प्रातः 6:00 बजे से 7:30 बजे तक आयोजित हो रहे विशेष योग साधना एवं चिकित्सा शिविर में नियमित योगाभ्यास करा रही है। जिसमें बड़ी संख्या में योग साधक एवं शहर वासी भाग ले रहे हैं। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी के अनुसार शिविर में आज साध्वी बहनों ने आर्थराइटिस, घुटनों के दर्द एवं साइटिका रोग से मुक्ति के योग आसनों का विधि पूर्वक अभ्यास करवाते हुए प्राणायाम और ध्यान के माध्यम से मानसिक शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला उपस्थित साधकों व शहर वासियों ने योगाभ्यास के साथ-साथ महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष भक्तिमय भजन, कीर्तन का आनंद लिया। योग सत्र के बाद सभी साधकों को हर्बल चाय और अंकुरित अनाज वितरित कर स्वास्थ्यवर्धक जीवन शैली के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। शिविर की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं में पतंजलि योग समिति के संरक्षक गोविंद सोडाणी राज्य प्रभारी महिला योग समिति विजयलक्ष्मी सोशल मीडिया प्रभारी श्याम नवरत्न जिला प्रभारी नीरा मेहता भारत स्वाभिमान न्यास के संरक्षक भूपेंद्र मोगरा कोषाध्यक्ष रजनीकांत आचार्य जिला प्रभारी भीमाराम पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी भंवरलाल शर्मा युवा भारत जिला प्रभारी पीयूष शर्मा का तन, मन ,धन से विशेष सहयोग मिल रहा है। मुख्य योग शिक्षक प्रदीप शर्मा, दुर्गा लाल जोशी, विजयलक्ष्मी, धर्मपाल सिंह, प्रेम शंकर जोशी, रतन सिंह ने योगाभ्यास करते हुए सभी शहर वासियों से परिवार जनों सहित बड़ी संख्या में शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

लेटेस्ट न्यूज़
कृष्णा नगर में भू-माफिया का कहर : 30 फीट आम रास्ते पर किया अवैध अतिक्रमण, आमजन में आक्रोश
March 22, 2025
5:35 pm
नाबालिग छात्राओ को फंसाकर शोषण करने का मामला ,सर्व समाज संघर्ष समिति ने किया बिजयनगर बंद
March 22, 2025
5:30 pm

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की विदुषी योगिनियां करा रही शिवाजी गार्डन में योगाभ्यास


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान