शाहपुरा। बिजयनगर में अध्यनरत हिंदू समाज की बालिकाओं को कथित लव जिहाद एवं धरू परिवर्तन के लिए मजबूर करने तथा बहला-फुसलाकर जान से मारने की धमकी प्रकरण में गिरफ्तार दोषियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर आज हिंदू युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार उत्तम जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा । इस अंदर में जानकारी देते हुए चिंटू गुर्जर और सीताराम बेरवा बताया किहाल ही में बिजयनगर (जिला-ब्यावर) में अध्ययनरत हिन्दू समाज की बालिकाओं को बहला-फुसलाकर लव जिहाद एवं जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने तथा देह शोषण एवं जान से मारने की धमकी वाली शर्मसार कर देने वाली घटना की हिन्दू समाज गौर निन्दा करता है। इस घटना से हिन्दू समाज आक्रोशित है तथा दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करता है। हिन्दू समाज युवा शक्ति आपसे एवं राज्य सरकार से अनुरोध करती है कि जैसे अन्य राज्यों में लव जिहाद चलाने वालों के खिलाफ कानून बन चुका है राजस्थान में भी उसी तर्ज पर कानून बनाया जावें।
उक्त ज्ञापन पत्र के माध्यम से हिन्दू समाज युवा शक्ति, तहनाल गेट, शाहपुरा जिला भीलवाड़ा आपसे पूर जोर मांग करता है कि यदि शीघ्र ही इस घटना में दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई एवं उक्त घटना के पीछे अन्य लिप्त लोगों एवं सम्पूर्ण प्रकरण की जांच निष्पक्ष रूप से एवं गहनता से नहीं की गई तो हिन्दू समाज युवा शक्ति, तहनाल गेट शाहपुरा इस हेतु आन्दोलन करेगा जिसकी समस्त जवाबदेही आप प्रशासन की होगी। इस मौके पर सीताराम बेरवा, चिंटू गुर्जर, जयप्रकाश रेगर, शंकर गुर्जर, शक्ति सिंह, राजू यादव, दीपक प्रजापत, किशन छिपा ,दिनेश प्रजापत, वंश प्रजापत, विनोद बैरवा, मोतीलाल लोदा, लोकेश लोदा, अटल मुंडेतिया, पवन बेरवा पृथ्वीराज सिंह, दीपू यादव, मोनू सिंह, रामस्वरूप गाडरी , आदि हिंदू युवा शक्ति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।