डीडवाना। परबतसर पुलिस ने डीडवाना-कुचामन जिले में अवैध अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने ग्राम बांसडा में 5600 वर्गमीटर क्षेत्र में फैली अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है। इस दौरान 78,611 गीले अफीम के पौधे जब्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में एक मेसी ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है। पुलिस ने परबतसर के अरत निवासी 25 वर्षीय पांचुराम को गिरफ्तार किया है।
मामले का मुख्य आरोपी बासडा निवासी नौरताराम (उदाराम का दत्तक पुत्र) फरार है। इसके अलावा भंवराराम और हेमाराम नाम के दो अन्य आरोपी भी शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/18 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी जगदीश मीणा और उप-निरीक्षक मुन्नालाल विश्नोई समेत 19 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन और वृत्ताधिकारी भवानीसिंह की निगरानी में यह अभियान चलाया गया। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। थानाधिकारी मकराना सुरेश कुमार आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का संकेत है।