बिजयनगर (ब्यावर)। अजमेर संभाग के ब्यावर जिले के बिजयनगर शहर का चर्चित नाबालिक बालिकाओं को जाल में फंसाकर समुदाय विशेष के युवाओं द्वारा शोषण करने का मामले को लेकर प्रकरण में गुरुवार को आरोपियों के खिलाफ स्कूली छात्राओं ने आक्रोश रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
स्कूली छात्राओं की आक्रोश रैली
कृषि उपज मंडी प्रांगण शुरू होकर पीपली चौराहा, महावीर बाजार, रेल्वे फाटक,बालाजी मंदिर से होते हुए चार बत्ती चौराहे पर समापन हुआ। बढ़ी संख्या में स्कूली छात्राएं अपने हाथों पर काली पट्टियां बांधकर हाथों में तख्तियां लेकर आरोपियों को फांसी दो बुलडोजर कार्रवाई हो जेसे स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर चल रही थी। स्कूली छात्राओं ने अपने उद्बोधन में लव जिहाद में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी जोड कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की साथ ही पुलिस से अन्य सरगनाओं का भी खुलासा करने व सम्पूर्ण मामले का खुलासा करने की मांग की।
पुलिस कार्रवाई
बिजयनगर पुलिस के डिप्टी मसूदा सज्जनसिंह ने बताया इस प्रकरण में बुधवार को एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया अब तक पुलिस की पकड़ में 12 आरोपी आ चुके है। आपको बता दे की इस प्रकरण में मुख्य आरोपी हकीम कुरैशी सहित चार आरोपियो के रिमांड की अवधि आज गुरूवार को पूरी होने पर बिजयनगर पुलिस ने आरोपियों को अजमेर कोर्ट में पेश किया , अजमेर की पोक्सो कोर्ट ने आरोपी पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को कोर्ट ने पुनः 5 दिन का पीसी रिमांड दिया है। अन्य चार आरोपियों पुलिस पहले ही न्यायिक हिरासत भेज चुकी है ओर तीन अन्य नाबालिक को निरुद्ध कर सुधार गृह भेज दिया गया है
आमजन को भ्रमित किया जा रहा है
आमजन यह जानना चाहता है कि उक्त अपराधियों द्वारा क्या-क्या बयान दिए गए जो सार्वजनिक किए जाने चाहिए। ऐसे अपराधी जो खुद अपना मोबाइल नहीं रखते और किसी अन्य का मोबाइल इस्तेमाल कर कर ऐसे जगन्य अपराधों को करने में नी संकोच रहते हैं नगर पालिका जैसी संस्थान में अपना दबदबा कायम रखते हुए हर प्रकार के टेंडर सीमित निविदों में अपनी अहम भूमिका रखते हुए कार्य करते हैं। आमजन ने मांग की है की ऐसे अपराधियों को कौन संरक्षण दे रहा है इसकी जांच प्रशासन द्वारा गंभीरता से की जानी चाहिए।