जयपुर। जिले के मुहाना थाना पुलिस ने ज्वैलरी लूट की झूठी सूचना देने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने लूट की सूचना मिलने पर क्राइन के आसपास लगे हुए सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन पुलिस के हाथ ऐसा कोई साक्ष्य नहीं लगा जिस से पता चल सके की लूट की वारदात हुई हैं।. पुलिस का बार-बार शिकायत कर्ता पर शक जाने लगा जिस पर पुलिस ने शिकायत करने वाले से जब सख्ती से पूछताछ की तो उस ने झूठी सूचना देने की बात स्वीकार की। जिस पर आज मुहाना थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि 26 फरवरी को सूचना मिली की सुन्दर नगर चीलगाडी रेस्टोरेंट के पीछे कोई अज्ञात व्यक्ति पर्स ज्वैलरी व 10 हजार लूट ले गये। लूट की वारदात की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों की धरपकड एवं वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिये गये। एडिशनल डीसीपी ललित शर्मा के मार्गदर्शन एवं एसीपी मानसरोवर आदित्य काकडे ने निरंतर मॉनिटरिंग रखी।
सीआई उदय यादव ने बताया कि घटना के तुरन्त बाद ही घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के रूट पर लगे सैकडों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। लेकिन घटना के सम्बंध में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई। सूचनाकर्ता बार बार पुलिस को झूठी मनगढंत कहानी बना कर गुमराह करता रहा घटना के तथ्य झूठे होने के आशंका पर सूचना कर्ता से सक्त रूप से पूछताछ की गई जिस पर आरोपी ने झूठी सूचना देना कबूला। जिस पर पुलिस ने आरोपी रवि मोरानी पुत्र रमेश मोरानी उम्र 34 साल जाति सिंधी निवासी 664 जनपथ लेन न. 08, राणी सती नगर, निर्माण नगर पुलिस थाना श्याम नगर जयपुर और अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल रफीक जाति मुसलमान उम्र 31 साल निवासी 293, भोजपुरा कोलोनी सहकार मार्ग ज्योतिनगर जयपुर हाल ए 91 एनबी स्टाफ कोलोनी गणेश विहार हसनपुरा पुलिस थाना सदर जयपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि उस पर कर्जा बहुत अधिक हो रखा था,उस ने ज्वेरातों का इंश्योरेंस करा रखा था। इंश्योरेंस लेने के लिए उस ने यह लूट की झूठी साजिश रची थी।