हनुमानगढ़। जिला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक प्राइवेट ट्रैवल्स बस से 1 किलो 173 ग्राम अफीम बरामद की है। जिला पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘जीरो टोलरेंस अभियान’ के तहत यह कार्रवाई की गई। एसपी अरशद अली ने बताया की जिला विशेष टीम की सूचना पर हनुमानगढ़ जंक्शन पुलिस ने डीटीओ के सामने आम सड़क पर बस नंबर RJ 19 PB 2768 को चेक किया। जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर के पास अवैध मादक पदार्थ बड़ी मात्रा में अफीम बरामद हुई।
जंक्शन सिटी पुलिस ने बस के ड्राइवर मोहनराम बिश्नोई और कंडक्टर रामनिवास बिश्नोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है। मोहनराम (58) जोधपुर के बिलाड़ा क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं रामनिवास (29) बीकानेर के नोखा इलाके के जयसिंहदेसर मगरा का निवासी है। पुलिस अधीक्षक ने जिले में अवैध मादक पदार्थों, नशा तस्करी, अवैध हथियार, जुआ, सट्टा और क्रिकेट बुकी जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही फरार और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।