अजमेर। जिले की रामगंज थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। वही, एक अन्य आरोपी के पास से चाकू बरामद किया है। दोनों आरोपी किसी वारदात की फिराक में थे। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ पूर्व में 19 मुकदमे दर्ज हैं। रामगंज थाना हिस्ट्रीशीटर को रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी है। शुक्रवार को मामले का खुलासा थाना प्रभारी डॉक्टर रवीश सामरिया के द्वारा किया गया। थाना प्रभारी रवीश सामरिया ने बताया कि अजमेर एसपी वंदिता राणा ने जिले में अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों की धड़पकड़ कर कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत एक थाने पर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
थाना प्रभारी ने बताया मुखबिर की खास सूचना पर पृथ्वीराज स्मारक तारागढ़ रोड पर दो संदिग्ध युवकों को रोक कर पूछताछ की गई। जिन्होंने संतुष्ट जवाब नहीं दिया। तलाशी लेने पर अवैध हथियार बरामद हुआ। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए गुलाबबाड़ी निवासी सलमान उर्फ कालिया(31) और उसके साथी रामगंज निवासी मुकेश कुमार (32) को गिरफ्तार किया है। सलमान उर्फ कालिया के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है। वहीं आरोपी मुकेश के पास से एक चाकू बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों किसी वारदात की फिराक में थे। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से हथियार कहां से आए इसे लेकर आरोपी सलमान को रिमांड पर लेकर पूछताछ जारी है। सलमान उर्फ कालिया हार्डकोर अपराधी है। जिसके खिलाफ पूर्व में 19 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, मुकेश के खिलाफ भी पांच मुकदमे दर्ज है। मुकेश अजमेर शहर में पूर्व में करोड़ों रुपए की पकड़ी गई नशीली दवाइयां के मामले में भी गिरफ्तार हुआ था।