बाड़मेर। बालोतरा जिले की समदड़ी पुलिस ने मारपीट व किडनैप मामले में डेढ़ साल से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी थाने के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां उसे जेल भेज दिया। अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। पुलिस के अनुसार- समदड़ी चिरडिया गांव निवासी ओमाराम पुत्र मांगीलाल ने 27 अगस्त 2023 को पुलिस थाना समदड़ी में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि मेरे साथ मारपीट कर किडनैप करके ले गए। पुलिस ने इस पर किडनैप सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पूर्व में पुलिस टीमों ने आरोपी श्रवण कुमार व अशोक को गया बिहार से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। इसी तरह आरोपी जेठाराम, राजूगिरी उर्फ राजेंद्र गिरी, नरेंद्र कुमार उर्फ कालू को लूणी जोधपुर से डिटेन किया गया। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया।
समदड़ी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दौलाराम ने बताया- पुलिस टीम वारदात में शामिल आरोपी सुरेश उर्फ आदित्य पुत्र ढलाराम निवासी शिकारपुरा लूणी जोधपुर को डिटेन किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी सुरेश को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेसी कर दिया गया। सुरेश के खिलाफ जोधपुर जिले में कुल चार मामले मारपीट, एससी-एसटी के दर्ज है।