झालावाड़। जिले के असनावर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 52 पर अकतासा में एक ढाबे के सामने कंटेनर और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ। असनावर निवासी जय प्रकाश चौधरी, जूनाखेड़ा निवासी नीलेश खाती और बलराम उर्फ बलवंत गुर्जर झालावाड़ से असनावर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे कंटेनर ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
घायलों को तुरंत असनावर अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जय प्रकाश चौधरी और नीलेश खाती को मृत घोषित कर दिया। बलराम उर्फ बलवंत गुर्जर को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। असनावर थानाधिकारी मोहनचंद ने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया है और परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।