Explore

Search

September 17, 2025 4:04 am


लेटेस्ट न्यूज़

पांच दिन से लापता सफाई कर्मचारी : 16 दिन पहले हुई थी शादी, जयपुर में नगर निगम में है कार्यरत, परिजन चिंतित

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। जिले का एक सफाई कर्मचारी अचानक लापता हो गया है। उसे गायब हुए 5 दिन से ऊपर बीत गए, लेकिन अब तक कोई पता नहीं चला है। परिजन बेहद चिंतित है। मामला जिले के बुहाना थाना क्षेत्र के बड़बर गांव का है। जहां जयपुर नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत पंकज कुमार 23 फरवरी को लापता हो गया था। पंकज की 16 दिन पहले ही शादी हुई थी। महज 16 दिन बाद उनके अचानक घर से बिना बताए निकल जाने से परिजन बेहद चिंतित हैं। बुहाना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन अब तक पंकज का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

सुबह घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा पंकज कुमार के बड़े भाई अमित कुमार ने बुहाना थाने में उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार, 23 फरवरी की सुबह पंकज बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गए। खास बात यह रही कि उन्होंने अपना मोबाइल फोन और पर्स भी घर पर ही छोड़ दिया। परिजनों को जब काफी देर तक उनका कोई अता-पता नहीं चला, तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। परिजनों को जानकारी मिली कि पंकज चिड़ावा जाने वाली बस में सवार हुए था। बस स्टैंड पर मौजूद उनके ताऊ के बेटे ने बताया कि जब उसने पंकज से पूछा तो उसने सूरजगढ़ जाने की बात कही थी। इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। परिवार में छाया हुआ है मातम पंकज कुमार बड़बर गांव के रहने वाला है। वह तीन भाइयों में मंझले है। उसके पिता चिड़ावा तहसील के गिड़ानिया गांव में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। बड़े भाई अमित कुमार पशु मित्र के पद पर कार्यरत हैं। पंकज ने 2018 में जयपुर नगर निगम में सफाई कर्मचारी के रूप में नौकरी ज्वाइन की थी और वर्तमान में वहीं कार्यरत था।

पंकज की शादी 7 फरवरी को हुई थी शादी के महज 16 दिन बाद उनके इस तरह अचानक लापता हो जाने से घर में मातम का माहौल है। परिवार के सदस्य बेहद परेशान हैं और किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। पुलिस जुटी जांच में बुहाना थाने के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस पंकज के संभावित ठिकानों की तलाश में जुटी है और जल्द से जल्द पता लगाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है। परिजन और पुलिस प्रशासन दोनों ही पंकज की तलाश में जुटे हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर