जोधपुर। जिले में मोबाइल टावर से RRU यूनिट चोरी का मामला सामने आया है। टावर पर गुरुवार देर रात चढ़कर चोर RRU यूनिट चोरी कर ले गए। चोरी की गई RRU यूनिट की कीमत करीब 6 लाख रुपए है। कंपनी प्रतिनिधि ने झंवर थाने में मामला दर्ज करवाया है। एयरटेल मोबाइल टावर में स्टेट मैनेजर भरत सिंह राजवी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया- धवा में उनकी कंपनी का मोबाइल टावर लगा हुआ है। यहां पर 24 फरवरी की देर रात अज्ञात चोर आए और मोबाइल टावर पर चढ़कर 4 RRU यूनिट चोरी कर ले गए। इनकी कीमत 6 लाख रुपए है।
24 फरवरी की देर रात रात 1 बजकर 40 मिनट पर अलार्म बजा। इस पर कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तब तक चोर मौके से फरार हो चुके थे। पिछले 10 दिनों में प्रताप नगर, ओसियां और चाखू थाना क्षेत्र में भी मोबाइल टावर से आरआरयू यूनिट चोरी हो चुके हैं। बता दें की आरआरयू यूनिट उपभोक्ताओं के मोबाइल में नेटवर्क पहुंचने का काम करती है। जिस क्षेत्र से आज RRU यूनिट चोरी होती है वहां का नेटवर्क जाम हो जाता है। उपभोक्ताओं के मोबाइल से नेटवर्क गायब हो जाता है। 2जी, 3जी, 4 जी, 5 जी सभी के लिए यह एक अलग यूनिट होती है और उसकी कीमत 1.25 लाख रुपए होती है। इसे चोरी कर चोर आगे दलाल के माध्यम से बेच देते हैं।