अजमेर। एसपी कार्यालय में शुक्रवार को नवविवाहित जोड़ा सुरक्षा की मांग को लेकर पहुंचा था। इस दौरान युवती के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। युवती और उसकी बड़ी बहन के बीच में मारपीट शुरू हो गई। हंगामा बढ़ता देख सिविल लाइन थाना पुलिस एसपी कार्यालय पहुंची और मामले को शांत करवाया। युवती के परिजनों ने लड़के पर बेटी को बहला फुसलाकर भगाने और बड़ी बेटी की शादी से 2 तोला सोना और ढाई लाख रुपये नगदी ले जाने का भी आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार नवविवाहित जोड़ा शुक्रवार को अजमेर एसपी कार्यालय पहुंचा था। इस दौरान नव विवाहित युवती के परिजनों को सूचना मिलने पर वह भी एसपी कार्यालय पहुंच गए। युवती की बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन को एसपी कार्यालय में देखा तो दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। दोनों बहने एसपी कार्यालय में आपस में जमकर लड़ते हुए दिखाई दी।
इसी दौरान युवती की मां युवक को मारने पहुंची तो युवक अपनी जान बचाकर एक कमरे में जाकर बैठ गया। कुछ ही देर में हंगामा बढ़ता देख भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवती के परिजनों से समझाइश कर मामले को शांत कराया। बाद में सवार थाना पुलिस की ओर से नवविवाहित जोड़े को एसपी कार्यालय से ले जाया गया। युवती की बड़ी बहन ने बताया कि उसकी 21 तारीख को शादी हुई है। उसकी छोटी बहन उसके सोने चांदी के जेवरात और ढाई लाख रुपये नगदी लेकर लड़के के साथ चली गई। हमारी यही मांगे की हमारा सारा सामान उन दोनों से दिलाया जाए। बहन को प्लानिंग करके बहला फुसलाकर कर ले गए हैं। हम सब बिंदोली में गए हुए थे इस बीच वह सारा सामान लेकर चली गई। लड़की की मां ने आरोप लगाया कि 20 फरवरी को बड़ी बेटी की बिंदोरी निकल रही थी। तभी ब्यावर निवासी युवक उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर कर बैठ कर ले गया। पुत्री घर से करीबन 2 तोला सोना और आधा किलो चांदी लेकर गई है, उस समय घर पर शादी का माहौल था। इसलिए पेटी में रखें दुल्हन सोने के जेवर और नगदी रखी हुई थी। इसकी शिकायत सागर में दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।