भरतपुर। महानिदेशक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश आईपीएस पुलिस अधीक्षक मुदुल कच्छावा आईपीएस द्वारा विशेष अभियान के दौरान वंछित अपराधियों गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्रवाही करने हेतु निर्देशित किए गए हैं दिनांक 25 2 2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैर जय नारायण मीणा आईपीएस एव भुसावर सीओ धर्मेंद्र शर्मा के सुपरविजन में भुसावर थाना प्रभारी नरेश शर्मा उप निरीक्षक द्वारा पुलिस थाना भुसावर के मुकदमा नंबर 33/2025 दिनांक 30,1,2025 धारा 64 140 (1)351 (2)(3)बीएस में एक माह से फरार चल रहे हैं वंचित म्यूजियम तैजसिहं उम्र 22 साल जाती माली निवासी निवासी नयावास कस्बा भुसावर थाना आपको महुआ इलाके से दस्तयाब घर प्रकरण हाज दिनांक 26 2 2025 को गिरफ्तार किया गया म्यूजिक को आज दिनांक 27 2 2025 को माननीय न्यायालय एम जे एम भुसावर पेश किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

भरतपुर में अपहरण एवं दुष्कर्म का मामले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
