Explore

Search

March 19, 2025 9:19 am


जिले में एडल्ट टीबी वैक्सीनेशन अभियान का हुआ शुभारंभ

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

स्वास्थ्यकर्मियों व विशेष जोखिम समूहों को प्राथमिकता के साथ लगाये वैक्सीन- सांसद

एडल्ट टीबी वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरूआत टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर बड़ा कदम- जिला कलेक्टर

सांसद व सीएमएचओ ने लगवाई एडल्ट टीबी वैक्सीन

भीलवाड़ा। जिले में एडल्ट ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर, महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय परिसर में किया गया। सांसद दामोदर अग्रवाल और जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने इस अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल और सीएमएचओ डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने खुद को टीबी वैक्सीन लगवाकर लोगों को प्रेरित किया। सांसद दामोदर अग्रवाल ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत भीलवाड़ा व झूझंनू जिले को इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है। यह वैक्सीनेशन विशेष रूप से उन स्वास्थ्यकर्मियों और वयस्कों के लिए फायदेमंद होगा, जो टीबी रोगियों के संपर्क में रहते हैं। उन्होंने जिलेवासियों से इस अभियान में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की, जिससे संक्रमण की रोकथाम और परिवारजनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

टीबी मुक्त भारत के संकल्प की ओर एक और कदम-

जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि वर्ष 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में यह अभियान महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने बताया कि “टीबी हारेगा, देश जीतेगा“ तथा ‘‘ म्हारे गांव, टीबी ना पसारे पांव’’ के संकल्प के साथ विशेष पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भीलवाडा व झुझंनू जिले को चुनकर एडल्ट टीबी वैक्सीनेशन कार्यक्रम को जिले में शुरू किया गया है। “टीबी हारेगा, देश जीतेगा“ तथा ‘‘ म्हारे गांव, टीबी ना पसारे पांव’’ के तहत भीलवाड़ा जिला इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। भीलवाड़ा जिले को अब तक 2 लाख टीके प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 1 लाख 60 हजार लोगों का रजिस्ट्रेशन ई-विन पोर्टल पर किया जा चुका है। उन्होंने संबंधित विभागों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करने और आमजन में व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाकर इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्यकार्मिकों को निर्देश दिए।

विशेष जोखिम समूहों को मिलेगी प्राथमिकता-

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के साथ-साथ छह विशेष श्रेणियों विशेषकर स्वास्थ्यकर्मी, टीबी रोगियों के संपर्क में रहने वाले लोग, मधुमेह एवं किडनी से संबंधित गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग, जेल में रहने वाले कैदी, विशेष जोखिम समूहों के अन्य नागरिको को इस वैक्सीन में प्राथमिकता दी जाएगी। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को इस वैक्सीन के लाभों के बारे में जागरूक करेंगी। साथ ही, समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर कर अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग की अपील-

सीएमएचओ डॉ0 गोस्वामी ने आम जनता से अपील की है कि वे इस टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और टीबी मुक्त समाज बनाने में योगदान दें। यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इससे टीबी संक्रमण के खतरे को कम करने में मदद करेगी। शुभारंभ समारोह के दौरान जनप्रतिनिधि प्रशान्त मेवाडा, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्या डॉ वर्षा सिंह, पीएमओ डॉ. अरूण गौड, डीटीओ डॉ. प्रदीप कटारिया, आररसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर