Explore

Search

July 8, 2025 3:09 pm


तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर : 7 लोग घायल, हॉस्पिटल में इलाज जारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा-उदयपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के 6 लोग और ड्राइवर सहित 7 लोग घायल हो गए। ये सभी भीलवाड़ा में अपने रिश्तेदार की तबीयत पूछने जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।

कार सवार 7 लोग हुए घायल

मामला गंगापुर थाना क्षेत्र का है। गंगापुर थाने से करीब 8 किलोमीटर दूर ढोसर चौराहे पर एक कार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार ममता देवी (30) पत्नी कमलेश जोशी, लीला देवी (60) पत्नी राधेश्याम जोशी, लक्ष्मी (65) पत्नी माणक चंद, कन्हैया (19) पिता राकेश जोशी, कमलेश (32) पिता राधेश्याम जोशी, युवराज (2) पिता कमलेश जोशी और ड्राइवर राहुल लोहार (20) पिता अशोक लोहार घायल हो गए।

घायलों को लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां ड्राइवर राहुल, कमलेश और युवराज की हालत ठीक है, इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि शेष सभी घायलों का ट्रॉमा वार्ड में इलाज किया जा रहा है। हादसे का शिकार हुए कमलेश ने बताया कि वो सभी गंगापुर से अपनी कार से भीलवाड़ा में एक रिश्तेदार की तबीयत पूछने जा रहे थे। गंगापुर से निकलते ही करीब 8-10 किलोमीटर आगे उनकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। ट्रेलर का ड्राइवर शराब के नशे में था, हमारी गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगाया, लेकिन उसके बाद भी ट्रेलर ड्राइवर ने सामने से टक्कर मार दी, जिसमें कार बुरी तरह डैमेज हो गई और कार में सवार हमारे परिवार के सभी लोग घायल हो गए। गंगापुर थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय ने बताया कि- थाना क्षेत्र के ढोसर के निकट एक ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी थी, हादसे में कार सवार 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल भिजवाया है। हादसे के बाद मौके से डैमेज कार को क्रेन से हटवा ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर