Explore

Search

July 8, 2025 8:00 pm


वेयरहाउस से ग्वार चुराने वाली गैंग का खुलासा, 3 गिरफ्तार : गार्ड की नौकरी मांगने के बहाने करते थे रैकी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। शहर के विवेक विहार पुलिस ने शातिर ग्वार चोर गैंग का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाश किसी भी वेयरहाउस में गार्ड की नौकरी मांगने के बहाने जाकर रैकी करते थे। इसके बाद वारदात को अंजाम देते थे। जनवरी में ही बदमाशों ने दो वेयरहाउस को निशाना बनाकर ग्वार की 100 बोरियां पिकअप में चुराकर ले गए थे। गिरोह बासनी के रामनगर इलाके में वारदात को अंजाम देने वाला था।उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

सीसीटीवी में पिकअप आई थी नजर

डीसीपी (वेस्ट) राजर्षि राज वर्मा ने बताया- लूणी के भटिंडा निवासी अर्जुन पुत्र घेवरराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि वह मंडोर स्थित स्टार एग्री वेयरहाउस कंपनी में मैनेजर है और कंपनी का एक वेयरहाउस मंजू जैन वेयरहाउस सालावास में स्थित है। कंपनी की ओर से हर दो-तीन महीने में स्टॉक का सत्यापन कराया जाता है। इसी क्रम में 24 जनवरी को सत्यापन कराने गए तो गेट के ताले टूटे मिले। भीतर जांच करने पर ग्वार के 100 बैग कम पाए गए। तब आसपास सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी तो एक पिकअप ग्वार के बैग भरकर वेयरहाउस से निकलती नजर आई। इस वारदात का खुलासा करने के लिए विवेक विहार थानाधिकारी दिली खदाव की अगुवाई में विशेष टीम गठित की गई। इसमें एसआई महेंद्र सिंह मीणा, एएसआई भरतलाल, हेड कॉन्स्टेबल दौलाराम, कॉन्स्टेबल रामचरण, नोरताराम, रामचन्द्र छाबा, दीनदयाल, रामकिशोर और श्योजीराम की टीम ने कई दिन तक मशक्कत कर पिकअप व उसके निकलने के रूट की छानबीन शुरू की।

रामनगर बासनी का एक अन्य वेयरहाउस था निशाने पर

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस टीम की पड़ताल में स्पष्ट हो गया कि वारदात करने वाली गैंग रामदीन, मनोज और बुधाराम नामक बदमाश थे। पुलिस ने तीनों को पकड़ा, तो पता चला कि ये तीनों बासनी के रामनगर स्थित एक वेयरहाउस में ग्वार की बोरियां चुराने की फिराक में थे, लेकिन वे इसमें सफल हो पाते, उससे पहले पकड़े गए। इन्हीं बदमाशों द्वारा पूर्व में हुई वारदात स्वीकार करने पर पुलिस ने भोपालगढ़ के कुड़ी निवासी रामदीन जाट (31) पुत्र हमीरराम, मूलतया बाड़मेर के सिणधरी में सरनू हाल विवेक विहार थानांतर्गत सांगरिया हरिओम वाटिका निवासी खुम्माराम उर्फ मनोज जाट (32) पुत्र घेवरचंद और डांगियावास के बिसलपुर निवासी बुधाराम जाट (42) पुत्र चोलाराम को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों से पूछताछ कर पुलिस चोरी हुआ माल बरामदगी के प्रयास कर रही है। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पिकअप भी जब्त की है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर