झुंझुनूं। शहर में शनिवार को ट्रेफिक पुलिस और नगरपरिषद टीम ने मिलकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। उन्होंने शहर में मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान दुकानों के बाहर अतिक्रमण क्षेत्र में रखे गए सामान को भी जब्त किया गया। टीआई़ हरफूल मीणा ने बताया कि आज पीरू सिंह सर्किल, रेलवे स्टेशन, हवाई पट्टी के पास से अतिक्रमण हटाया गया है। यहां सड़क किनारे फुटपाथ और नालों पर से भी अतिक्रमण हटाया गया है। पहले समझाइश की गई थी, दो दिन का समय दिया था, लेकिन कुछ लोग नहीं माने। ऐसे में आज उन लोगों की दुकानों के बाहर अतिक्रमण क्षेत्र में रखा सामान जप्त किया गया है।
ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज हरफूल मीणा ने कहा कि कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। शहर में मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण के कारण वाहनों की आवाजाही में बाधा आती है, जिससे जाम की स्थिति बनती है। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और जाम की समस्या से निजात पाने के लिए अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब किसी भी हाल में सार्वजनिक स्थलों और सड़कों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रेहड़ी-ठेले वालों और दुकानदारों में मचा हड़कंप अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होते ही शहर के विभिन्न इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। रेलवे स्टेशन, पीरू सिंह सर्किल, हवाई पट्टी और अन्य व्यस्त इलाकों में दुकानदार और ठेलेवाले पुलिस को देखकर खुद ही अपना सामान समेट ने लगे।