अजमेर। जिले की पीसांगन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के मामले में फरार तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी 1 साल से फरार चल रहा था। आरोपी को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीण एडिशनल एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि अजमेर एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए एक अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिले के सभी थाना अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना पुष्कर द्वारा नागौर-अजमेर सीमा पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एक स्विफ्ट कार में सवार आरोपी सीकर निवासी शुभम खैतान और सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से 6.14 ग्राम स्मैक बरामद की थी। मामले में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पीसांगन थाना अधिकारी को जांच दी गई।
पूछताछ जारी
शर्मा ने बताया कि प्रकरण में एक अन्य आरोपी मनोज सेन को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। हालांकि टीम के द्वारा स्मैक के मुख्य सप्लायर आरोपी गोविंद सिंह की तलाश की जा रही थी। आरोपी पिछले 1 साल से फरार चल रहा था। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस ने जयपुर में दबिश देकर स्मैक सप्लायर जयपुर निवासी गोविंद सिंह नरूका उर्फ गोविंद उर्फ राजू पुत्र समुद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।