Explore

Search

March 15, 2025 2:53 pm


तलवारों के साथ पकड़ा एक आरोपी : जांच में मोबाइल में मिला 33 अश्लील वीडियो, कैफे में बनाता था वीडियो

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चित्तौड़गढ़। जिले में एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को दो तलवारों के साथ गिरफ्तार किया। लेकिन जैसे ही उसका आई फोन चेक किया तो सब हैरान रह गए। मोबाइल से 33 अश्लील वीडियो मिले। पूछताछ में पता चला कि आरोपी खुद एक कैफे का संचालक है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसी कैफे का है। लेकिन कैफे संचालक का कहना है कि यह वीडियो उसने ऑनलाइन डाउनलोड किया है। इसकी जांच सदर थानाधिकारी को सौंपी गई। आरोपी पर आर्म्स एक्ट और आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया। सदर सीआई निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी भवानी सिंह पुलिस टीम के साथ गांधीनगर में गंभीरी नदी के पुल परशुराम सेतु पर गश्त के लिए गए थे। इस दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने की कोशिश की। इस पर शक हुआ। उसके बाएं हाथ में प्लास्टिक की पिस्तौल थी। जब पुलिस उसे पकड़ने वहां पहुंची तो उसने तलवार निकालकर हवा में लहराना शुरू कर दिया। बड़ी मुश्किल से उसे काबू किया गया। साथ ही उसके पास रखे बैग की तलाशी ली गई, जिसमें एक और दो तलवारें मिली। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दुर्ग निवासी दुष्यंत कुमावत (25) बताया और महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर एक शोरूम के ऊपर फोर्ट कैफे चलाता है। जब पुलिस ने उसका आईफोन कब्जे में लेकर चेक किया तो एकबारगी पुलिस भी हैरान रह गई। उन्होंने उसके मोबाइल पर 33 अश्लील वीडियो पाए। चेक करने से पता चला कि यह वीडियो उसी कैफे में बनाए गए है। जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने इसे इंटरनेट से डाउनलोड करना बताया। हालांकि जानकारी में आया कि यह वीडियो कैफे में ही बनाया गया है। आरोपी कैफे में आने वाले युवक युवतियों के निजी पलों का वीडियो बनाता है। आरोपी दुष्यंत कुमावत के पास आईफोन-14 मिला, जिस पर स्क्रीन लॉक लगा हुआ था। पुलिस ने उसका पासवर्ड पूछा और जांच की, जिसमें एक छिपा हुआ फोल्डर मिला, जिसे खोलने पर कई पुरुषों और महिलाओं के 33 अश्लील वीडियो और कई आपत्तिजनक फोटो मिले। मामले की जांच सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह को सौंपी गई। उसपर आर्म्स एक्ट और आईटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया। थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच आज ही सौंपी गई है। अब इसपर विस्तृत जांच की जाएगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर