धौलपुर। जिले में होली के त्योहार से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों का कारोबार तेज हो गया है। शहर और आसपास के बाजारों में मिलावटी मिठाइयां, मावा और पनीर की आपूर्ति बढ़ गई है। पुलिस ने पहले कई बार कार्रवाई की है। इन छापों में बड़ी मात्रा में नकली पनीर, मावा और मिठाइयां जब्त की गई थीं। धौलपुर से आसपास के जिलों में पनीर और मावे की बड़े पैमाने पर आपूर्ति होती है। जब जिले में कार्रवाई बढ़ती है, तो मिलावटखोर अपना माल धौलपुर से बाहर बेचने लगते हैं।
शहर के रीको क्षेत्र में कई ऐसी फैक्ट्रियां हैं, जहां मिलावटी सामान बनता है। पुलिस पहले भी इन फैक्ट्रियों पर छापे मार चुकी है। इस बार होली के मौके पर मिलावटी मावे का कारोबार फिर से बढ़ रहा है। मुनाफे के लालच में मिलावटखोर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। चिंता की बात यह है कि प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई ठोस कार्य योजना तैयार नहीं की गई है। मिलावटी खाद्य पदार्थों पर रोक लगाने के लिए कोई विशेष अभियान नहीं चलाया जा रहा है।