झालावाड़। जिले के भालता थाना क्षेत्र में बोरबंद गांव की 35 वर्षीय महिला की जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। शुक्रवार को मनोहरबाई मेघवाल (35) खेत में काम कर रही थी। इस दौरान उनकी हाथ की उंगली में किसी जहरीले जीव ने काट लिया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पास मौजूद परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। परिजनों ने उसे तुरंत अकलेरा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए झालावाड़ रेफर कर दिया। एसआरजी अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद मनोहरबाई को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मॉर्चुरी में रखवाया। अस्पताल चौकी पुलिस ने भालता पुलिस को सूचना दी। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

जहरीले जीव के काटने से महिला की मौत : खेत में काम करते समय हादसा, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
