धौलपुर। धौलपुर रजिस्ट्रार ऑफिस में तहसीलदार ने मृतक का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर रजिस्ट्री करा रहे तीन लोगों को शक के आधार पर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया हैं। तहसीलदार ने खेत खरीदने वाले दो लोगों के साथ बेचने वाले आरोपी को पूछताछ करने के लिए कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया हैं। तहसीलदार अलका श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कुछ लोग रूंध गांव के रहने वाले मृतक सोहन लाल के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मृतक के 9 बीघा खेत को बेचने की फिराक में हैं। जिस पर उन्होंने रजिस्ट्रार ऑफिस में होने वाली रजिस्ट्रियों से पहले उनकी जांच शुरू कर दी।
तहसीलदार ने बताया कि शनिवार को मृतक सोहनलाल के खेत को बेचने के लिए उसका फर्जी आधार कार्ड बनवाकर एक व्यक्ति रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचा। जिसके साथ खेत खरीदने के लिए दो और लोग साथ में थे। जिस पर तहसीलदार ने आधार कार्ड की जांच की तो मामला संदिग्ध नजर आया। मामले को संदेश देते हुए तहसीलदार ने मौके पर पुलिस बुला ली। जहां उन्होंने तीनों लोगों को जांच के लिए पुलिस के सुपुर्द कर दिया। तहसीलदार ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही हैं। जिसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।