बारां। जिले में सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने शनिवार को ग्राम पंचायत सिमलोद का दौरा किया। उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री शिविर का निरीक्षण किया और किसानों से सीधा संवाद किया। कलेक्टर ने किसानों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ समय पर मिलेगा।
सिमलोद गांव में पैदल भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने विकास कार्यों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे मकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध कार्य के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गांव में सड़क, बिजली, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली। ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता ग्रामीण विकास है। दौरे के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, कृषि और स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि योजनाओं से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए लोग सीधे प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में सभी बुनियादी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना जैसी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे। इसके लिए प्रभावी कार्य किया जाए। इस दौरान तहसीलदार, बीडीओ, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
3 से 5 मार्च तक लगेंगे शिविर
बारां में सोमवार से ग्राम पंचायम सीमली, लिसाडिया, करनाहेड़ा, कोयला, अंता में ठीकरिया, पचेलकलां, खजूरनाकलां, बड़गांव, मांगरोल में बमोरीकलां, भटवाड़ा, जलोदातेजाजी, हिगोंनियां, छबड़ा में घाटाखेड़ी, पचपाड़ा, भूवाखेड़ी, दिलौद, छीपाबड़ौद में छीपाबड़ौद, गगचाना, सारथल, सहजनपुर, अटरू में जीरोद, किशनपुरा, कटावर, दड़ा, किशनगंज में जलवाड़ा, ख्यावदा, गरड़ा और बकनपुरा में शिविर आयोजित होंगे।