बूंदी। जिले के नैनवां थाना क्षेत्र में एक ही रात में दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदात हुई है। सिसोला गांव में हुई इन चोरियों की रिपोर्ट 1 मार्च को दर्ज कराई गई है। पहली चोरी गीताराम प्रजापत के घर में हुई। 28 फरवरी की रात करीब 3 बजे अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़ा। चोर 40 हजार रुपए नकद और एक किलो चांदी की कंठी लेकर फरार हो गए।
दूसरी वारदात बनवारी गुर्जर के घर में हुई। 28 फरवरी की रात करीब 11 बजे परिवार के सोने के बाद चोरों ने मकान की पिछली दीवार में छेद किया। चोर बक्से में रखे सोने का मंगलसूत्र, चांदी की चूड़ी और 65 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। यह रकम बनवारी को आरसीसी ढालने की मशीन बेचने से मिली थी। दोनों पीड़ितों ने अपने स्तर पर चोरों का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने नैनवां थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।