दौसा। जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में बोलेरो कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनाक्रम सोमवार सुबह नांगल राजावतान थाना क्षेत्र में पिलर नंबर 200 के पास हुआ। घायल का इलाज किया जा रहा है। शवों को दौसा जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। नांगल राजावतान थाना इंचार्ज हुसैन अली ने बताया- सोमवार सुबह 6 बजे एक्सप्रेसवे पर हादसे की सूचना फोन पर मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो लालसोट से भांडारेज की तरफ की लेन में एक बोलेरो कार कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिली। कार में 3 लोग लहूलुहान मिले। जिन्हें दौसा अस्पताल पहुंचाया। इमरजेंसी यूनिट में जांच के बाद डॉक्टर ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान शाहपुरा (जयपुर) के रामचंद्रपुरा गांव निवासी इंद्राज चौधरी व अचरोल (जयपुर) निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई है। शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। हादसे में गंभीर घायल अंशु चौधरी का इलाज चल रहा है।
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल का मुआयना किया। इसमें सामने आया कि बोलेरो कार को किसी तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से टक्कर मारी। हालांकि अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। ड्यूटी ऑफिसर कमल नयन ने बताया कि हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ, जिसमें बोलेरो सवार दो लोगों की मौत हो गई, एक गंभीर घायल है। मृतक व घायल एक ही परिवार के लोग हैं, जो ट्रांसपोर्ट बिजनेस से जुड़े हुए हैं। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं। हालांकि अभी तक टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है।