टोंक। जिले में एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने गांव के ही चार युवकों के खिलाफ शनिवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने पॉक्सो में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला पचेवर थाना इलाके के ग्रामीण क्षेत्र का है। SP विकास सांगवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। मामले में अभी आरोपी बालिग है। पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार- 28 फरवरी की मध्यरात करीब 12 बजे पीड़िता(16) दैनिक दिनचर्या के लिए घर के बाहर निकली थी। बाहर निकलते ही गांव के चार लड़के आए और पीड़िता का मुंह बंद कर उसे करीब 200 मीटर दूर एक बाड़े में ले गए। जहां उसके साथ चार युवकों ने सामूहिक रूप से रेप किया।
इसके बाद आरोपी पीड़िता के हाथ-पैर बांधकर उसे घर से कुछ दूरी पर एक बाड़े में ट्रैक्टर के पीछे पटक कर चले गए। जब काफी देर तक बच्ची घर नहीं लौटी तो पिता ने परिजनों के साथ उसकी तलाश की। पिता ने बताया कि गांव के करीब 5 बार चक्कर लगाए गए, लेकिन वो नहीं मिली। आखिरकार अल सुबह एक बार और उसकी तलाश में गए तो एक बाड़े में बेसुध हालत में मिली। 2 घंटे तक वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थी। होश आने पर पीड़िता ने पूरी आपबीती बताई। इसके बाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। मामले की जांच मालपुरा DSP आशीष प्रजापत को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार- चार आरोपियों में से दो पीड़िता के गांव के है। जबकि दो अन्य पड़ोसी गांव के रहने वाले है। आरोपियों में से एक ने दो दिन पहले रीट की परीक्षा दी थी। SP विकास सांगवान ने बताया- पीड़ित पक्ष की ओर से मिली रिपोर्ट के हर बिंदू पर जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।