Explore

Search

March 19, 2025 8:48 am


मोहाली में फर्जी आईएएस गिरफ्तार : राजस्थान का रहने वाला, कार पर लिखा भारत सरकार, नौकरी के नाम पर करता है ठगी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चंडीगढ़। पंजाब के मोहाली में पुलिस ने एक फर्जी IAS अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जो पूरी तरह से असली अधिकारी की तरह इलाके में घूमता था। वह अपनी कार पर बाकायदा “भारत सरकार” लिखी हुई प्लेट लगाकर चलता था। आरोपी नौकरी दिलाने के बहाने लोगों से ठगी करता था। उसकी पहचान राजस्थान निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है। मोहाली के थाना फेज-1 की पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को पता चला है कि वह दो लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने मोहाली लाया था।

जांच में सामने आया है कि आरोपी बाहरी राज्यों से लोगों को नौकरी का झांसा देकर मोहाली लाता था और महंगे होटलों में ठहरता था। वह लोगों के सामने अपने प्रभावशाली संपर्कों का दिखावा करता था, जिससे कोई उस पर संदेह नहीं करता था। लेकिन इस बार, उसके व्यवहार ने उसे फंसा दिया। बताया जा रहा है कि जिस होटल में वह ठहरा था, वहां वह कुछ लोगों को लेकर आया था। इसी दौरान किसी बात पर उसकी उनसे बहसबाजी हो गई। होटल के कर्मचारियों को उस पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया, तो उसके पास से नकली आईडी कार्ड और कई सरकारी विभागों के जाली दस्तावेज बरामद हुए। हालांकि, पुलिस अधिकारी इस मामले में फिलहाल ज्यादा जानकारी देने से बच रहे हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। माना जा रहा है कि जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेंगे। आरोपी बेहद शातिर है और पूरी तैयारी के साथ ठगी करता था। जांच में यह भी सामने आया है कि जिस कार का वह इस्तेमाल कर रहा था, वह उसकी अपनी नहीं थी, बल्कि किसी अन्य व्यक्ति की थी। इसके अलावा, आरोपी दिव्यांग है और उसे चलने-फिरने में दिक्कत होती है। वहीं, वह हिंदी भाषा में बातचीत करता है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर