हनुमानगढ़। जिले के संगरिया में एक युवक के घर में दो बार चोरी की वारदात सामने आई है। मिट्टी जांच की लैबोरेटरी संचालक आनंद कुमार ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। आनंद कुमार ने बताया कि वह वार्ड 34 में अपनी दादी के साथ रहता है। उनकी लैबोरेटरी पादरू में और खाद-बीज की दुकान जैसलमेर में है। पहली चोरी दिसंबर 2024 में हुई। इस चोरी में 2 तोला सोना, 7 चांदी के सिक्के, 15 तोला चांदी की मूर्ति और 20 हजार रुपए नकद चोरी हुए। दूसरी चोरी 28 फरवरी 2025 को हुई। इस बार चोर एलसीडी, कपड़े, बर्तन, बैग, जूते, घड़ी, हेयर ड्रायर, 4 चांदी के सिक्के, सोने की बिंटी, नाक की बाली, 2 तिल्ली और 10 हजार रुपए ले गए। चोर ने आनंद के दोस्त नरेश बिश्नोई का बैग भी चुराया, जिसमें उसके जरूरी दस्तावेज थे।
जांच में पता चला कि फौजी नाम का एक युवक चोरी कर चुराया हुआ सामान रमेश, ममता, काली, सुखचैन, सन्नी भाट, जुले खां और सुखी को बेच रहा था। चोरी के पैसों से वह चिट्टा खरीदकर नशा कर रहा था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच हेड कॉन्स्टेबल श्रवण कुमार को सौंपी गई है।