हनुमानगढ़। कार में सवार होकर आया शख्स एक दुकानदार से आईफोन लूटकर भाग गया। कार में सवार होकर भागे उक्त शख्स ने रास्ते में टोल नाका भी तोड़ दिया। इसके बाद उसने दुकानदार को कॉल कर अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में दुकानदार की रिपोर्ट के आधार पर पल्लू पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसआई परमिन्द्र सिंह के अनुसार नन्दानाथ (29) पुत्र हनुमान नाथ निवासी मोटेर पीएस पल्लू ने लिखित रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि उसने ग्राम पल्लू में श्री नाथ मोबाइल के नाम से दुकान कर रखी है। उसकी दुकान पर 28 फरवरी की शाम करीब 7.15 बजे प्रमोद कासनिया पुत्र भजनलाल निवासी पल्लू गाड़ी लेकर आया और आइफोन 16 देने को कहा। उसने सामने स्थित दुकान से आईफोन 16 लाकर प्रमोद कासनिया को दे दिया। उस समय वे दोनों दुकान के बाहर खड़े थे। प्रमोद कासनिया ने उसे कहा कि वह अपनी पत्नी को वीडियो कॉल पर फोन दिखाकर आता है। तभी प्रमोद कासनिया उससे दुकान के बाहर से आईफोन 16 लूटकर भागा और गाड़ी में बैठकर गाड़ी भगाकर ले गया।
पल्लू से रावतसर मेगा हाईवे रोड की और तेज रफ्तार से जाने लगा और टोल नाका तोड़कर भाग गया। इसके बाद प्रमोद कासनिया ने मोबाइल नम्बर से वॉट्सऐप कॉल कर किडनैप करने और जान से मारने की धमकी दी। प्रमोद कासनिया ने कहा कि उसके खिलाफ थाना में एनडीपीएस के बहुत मुकदमे हैं। पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। नन्दा नाथ के अनुसार प्रमोद कासनिया आवारा किस्म का व्यक्ति है, जो उसे किसी भी समय जान-माल का नुकसान पहुंचा सकता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई परमिन्द्र सिंह को सौंपी है।