जयपुर। जिले के सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने राजस्थान रोडवेज से अनुबंधित बस के चालक को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने अनुबंधित बस को सीज कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से 400 ग्राम मादक पदार्थ डोडा चूरा पाउडर एवं 125 ग्राम स्मैक को बरामद किया है। आरोपी चालक किशोर सिंह शेखावत के आपराधिक रिकॉर्ड को पुलिस खंगाल रही है। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया- सिंधी कैम्प थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की बस चालक बस में नशे की खेप लेकर आता है। इसे वह जयपुर में सप्लाई करता है। इस पर पुलिस की टीम ने आरोपी बस चालक पर नजर रखना शुरू किया।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने आज किशोर सिंह शेखावत (40) पुत्र जयसिंह शेखावत निवासी मोहल्ला जमना का कुआं वार्ड न. 09 सरदार शहर थाना सरदार शहर जिला चुरू के कब्जे से 400 ग्राम मादक पदार्थ डोडा चुरा पाउडर एवं 125 ग्राम स्मैक को बरामद किया गया। एक मोबाइल फोन जिस के द्वारा मादक पदार्थ के संदर्भ में की गई बातों की रिकॉर्डिंग हैं। घटना में प्रयुक्त राजस्थान रोडवेज से अनुबंधित बस, जो जयपुर से चूरू चलती सीज किया हैं। बस का उपयोग आरोपी मादक पदार्थ परिवहन में कर रहा था।