सवाई माधोपुर। जिले के बौंली थाना इलाके के हरसोता गांव में एक हादसा सामने आया है। यहां गांव के तालाब में डूबने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरसोता गांव निवासी ओमप्रकाश योगी के रूप में हुई। सूचना के बाद बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इसके बाद शव को बौंली CHC लाया गया।
ASI रूप सिंह ने बताया कि रविवार को 14 वर्षीय ओमप्रकाश योगी पुत्र हंसराज योगी गोवंश को पानी पिलाने तालाब पर गया था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की। तीन-चार घंटे की तलाश के बाद तालाब किनारे ओमप्रकाश की चप्पल मिली। इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने तालाब में ही उसकी तलाश की। कुछ समय बाद तालाब में ही ओमप्रकाश का शव मिला। ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर बौंली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बौंली CHC की मोर्चरी में रखवाया। सोमवार को सुबह 100 बजे बौंली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और शव को परिजनों के सौंप दिया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार किशोर की मौत तालाब में डूबने से ही माना जा रहा है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।