सवाई माधोपुर। जयपुर-सवाई माधोपुर रेल मार्ग पर रविवार रात को चौथ का बरवाड़ा में एसडीएम कार्यालय के सामने एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना रात 9:30 बजे मिलने पर चौथ का बरवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक की पहचान शव के पास मिले मोबाइल से रामनरेश छीपा (38) पुत्र रूपराम छीपा निवासी छीपाबड़ौद जिला बारा के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ शव बरवाड़ा CHC की मॉर्च्युरी में रखवाया। चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि एसडीएम कार्यालय के सामने रेलवे लाइन पर एक युवक के शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर जाकर जानकारी ली गई। यहां शव के पास मिले मोबाइल से डायल नंबर पर फोन करने पर उसकी पहचान रामनरेश छीपा निवासी छीपाबड़ौद जिला बारा के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि राम नरेश अपने दोस्त के साथ चौथ का बरवाड़ा आया था। उसका दोस्त बाइक से सवाई माधोपुर निकल गया और वह पैदल फोन पर बात करता हुआ रेलवे लाइन पर जा रहा था। इसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों को सूचना कर दी गई है, लेकिन अभी तक परिजन नहीं पहुंच पाने के कारण शव पोस्टमॉर्टम नहीं किया जा सका है।