Explore

Search

March 24, 2025 12:02 am


लेटेस्ट न्यूज़

तीन साल से जलभराव और कीचड़ की समस्या : स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

करौली। जिले के वार्ड नंबर 9 और 11 में जलभराव और कीचड़ की समस्या से लोग परेशान हैं। स्थानीय निवासी, राहगीर और स्कूली बच्चे रोजाना इस परेशानी का सामना कर रहे हैं। वार्ड में स्थित गवर्नमेंट और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को कीचड़ भरे मार्ग से गुजरना पड़ता है। इससे उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य को खतरा है। बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले तीन साल से यह समस्या बनी हुई है। कई बार नगर परिषद को शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। सड़क किनारे खुले में रखे ट्रांसफॉर्मर भी दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। पहले भी कई लोग इनकी चपेट में आकर घायल हो चुके हैं। वार्डवासियों ने नगर परिषद और विद्युत विभाग को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे। नगर परिषद आयुक्त धर्मेंद्र वर्मा ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सीसी रोड और नाली का निर्माण कराया जाएगा। इससे घरों से निकलने वाला पानी सड़कों पर नहीं फैलेगा। जमा पानी की निकासी के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर