Explore

Search

March 15, 2025 1:05 pm


एडीए ने हटाए मकान-चारदीवारी के अतिक्रमण : जेसीबी, पुलिस दस्ते के साथ पहुंची टीम, विरोध के बावजूद दिखाई सख्ती

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। जिले के अजयसर रोड पर अजमेर विकास प्राधिकरण ने अवैध अतिक्रमण के तहत मकान और चारदीवारी को हटाने की कार्रवाई की। अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रही। इस दौरान अतिक्रमियों ने विरोध भी किया लेकिन अफसरों ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। ADA के भू अभिलेख निरीक्षक संजीव गुप्ता ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को पहले ही नोटिस जारी कर दिए गए थे, लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर यह कदम उठाना पड़ा। नोटिस के बावजूद मकानों को खाली नहीं करने पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मकान मालिकों को समझाइश की और मकान खाली करवाए।

इस दौरान कुछ मकान मालिकों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी और अधिकारियों की सख्ती के चलते कार्रवाई की गई। एडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसे अतिक्रमणों पर कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से प्रभावित लोगों में नाराजगी देखी गई। ADA की इस कार्रवाई के बाद अन्य अतिक्रमणकारियों में भी हड़कंप मचा है।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर