उदयपुर। सलूंबर जिले के लसाड़िया उपखंड में सोमवार को बिजली ट्रांसफार्मर पर चढ़े एक लेपर्ड की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लेपर्ड शिकार की फिराक में ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था और वहीं करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के तुरंत बाद गांव में बिजली गुल हो गई। घटना बलीचा गांव के राजा वासक मार्ग की है। जब ग्रामीणों ने लेपर्ड को ट्रांसफार्मर पर मृत अवस्था में पड़ा देखा।
इसके बाद उन्होंने उपप्रधान धनराज पटेल को सूचना दी। जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग के कर्मचारियों ने मृत लेपर्ड को टांसफार्मर से नीचे उतारा और उसके शव को वन नाका कूण में लेकर गए। जहां नियमानुसार उसका मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके बाद विधिवत रूप से अंतिम संस्कार होगा। इस दौरान लसाड़िया एसडीएम निलेश कुमार कलाल, तहसीलदार रामजीलाल गुर्जर मौके पर मौजूद रहे। इधर, करीब 2 घटे बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर से फॉल्ट को ठीक किया। जिससे बिजली व्यवस्था बहाल हुई।