भीलवाड़ा। अपने घर से फैक्ट्री जा रहे एचआर मैनेजर के साथ उनकी कार रोककर कुछ बदमाशों ने बुरी तरह मारपीट की। मैनेजर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस से प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज किया जा रहा है। मामला भीलवाड़ा के हमीरगढ़ थाना इलाके का है। जानकारी के अनुसार- हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में संगम फैक्ट्री में एचआर मैनेजर संजय व्यास (46) सोमवार को भीलवाड़ा से फैक्ट्री जा रहे थे। इसी दौरान बीएसएल के नजदीक कुछ बदमाशों ने उनकी कार को रुकवाया और हमला कर दिया। हमले में संजय बुरी तरह घायल हो गए।
मौके पर लोग मौजूद लोगों की मदद से उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है। हमले में संजय के दोनों पैर में फ्रैक्चर हुआ है। सिर और हाथ पर भी चोट आई है। मारपीट की सूचना मिलने पर हमीरगढ़ थाना पुलिस प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंची और उनसे घटनाक्रम की जानकारी ली। इधर सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में संगम फैक्ट्री के वर्कर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। फैक्ट्री मैनेजर पर किसने और क्यों हमला किया है फिलहाल इसके कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।