जोधपुर। जिले के कुड़ी हाउसिंग बोर्ड में इन दिनों आवासन मंडल की लापरवाही की वजह से सीवरेज लाइन की साफ सफाई नहीं की जा रही है। ऐसे में यहां रहने वाले लोग गंदगी और बदबू की वजह से परेशान है। कई बार आवासन मंडल को बताने के बावजूद भी जब कोई समाधान नहीं हुआ तो सोमवार को लोगों के सब्र का बांध टूट पड़ा और उन्होंने आवासन मंडल कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कुड़ी के लोग शामिल हुए उनके साथ कुड़ी नगर पालिका के अध्यक्ष चंद्रलाल खावा, डिप्टी चेयरमैन सुरेंद्र मेवाड़ा भी शामिल हुए। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने उप आवासन आयुक्त RS भाटी के कार्यालय का घेराव किया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि कुड़ीके सेक्टर 1 से 9 में सीवरेज लाइन की लंबे समय से साफ सफाई नहीं की जा रही है। इसके चलते कुड़ी के विभिन्न सेक्टरों में गंदगी का आलम है। कई बार लोगों की ओर से आवासन मंडल को शिकायत देने के बावजूद मंडल की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में सोमवार को परेशान होकर कुड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने आवासन मंडल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। बाद में आवासन मंडल के उपायुक्त ने लोगों को 5 दिन में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोग धरना स्थल से उठे।