राजसमंद। जिले के नाथद्वारा में रविवार रात्रि को 4 युवक नशा करने के बाद एक पिस्टल को देख रहे थे। इस दौरान हुए फायर में एक युवक गम्भीर घायल हो गया। घायल युवक को नाथद्वारा ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद अनंता हॉस्पिटल ले जाया गया। सहायक निरीक्षक समीर सेन ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक युवक को गोली लगी है। इसके बाद पुलिस टीम ट्रॉमा सेंटर पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रेफर कर दिया गया। घायल युवक अक्षय (32) पिता गिरिराज कुमावत निवासी फौज मोहल्ला के भाई की रिपोर्ट पर 3 युवकों शिवम गुर्जर, अजय वैरागी, वसीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तीनों नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है व जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्राथमिक तौर पर एयर गन से फायर किए जाने की संभावना लग रही है, बाकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा। जानकारी के अनुसार घायल युवक अक्षय के गले में छर्रा फस गया है, जिसे निकालने के लिए अनंता अस्पताल में उसका ऑपरेशन किया जाएगा, जिसके बाद ही उसके बयान दर्ज कर घटना की पूरी जानकारी ली जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़
Handel kryptowalutami vs Forex — co bardziej się opłaca?
August 6, 2025
1:56 am
Sprawdzone sposoby na zarobek online w 2025 roku
August 6, 2025
1:03 am
Jak znaleźć pracę zdalną bez doświadczenia?
August 6, 2025
12:56 am
Understanding the Regulatory Landscape of Trading in India
August 6, 2025
12:15 am

नाथद्वारा में हुई फायरिंग, युवक के गले में फंसा छर्रा : तीनों नामजद आरोपियों की तलाश जारी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान