Explore

Search

March 19, 2025 9:12 am


विद्यार्थियों को पीएम श्री विद्यालय देवरिया में संस्कृति को आगे बढ़ाने एवं सर्वांगीण विकास के गुण सिखाए

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पाली। जिला व ब्लॉक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे विद्यालय की संस्कृति का समागम करने तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरिया में दिनांक 3 मार्च 2025 को जागृति आंगन एक्स्पोज़र विजिट 2025 का पांच दिवस शिविर के अंतिम शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ वार्ताकार के रूप में पाटवा प्रधानाचार्य गोपाराम सीरवी तथा शिक्षाविद् आनंदीलाल शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण द्वारा किया गया। शिविर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मेगदड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गरनिया के साथ प्रतिभागियों तथा प्रभारी ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम सदस्य सभी प्रतिभागियों का रजिस्ट्रीकरण किया गया तथा राजस्थानी संस्कृति से स्वागत किया गया। सभी विद्यार्थियों को टीशर्ट,कॉपी, पैन व कैप विपरीत की गई। नाश्ता तथा चाय प्रदान किए गए। सभी प्रभारियों तथा वार्ताकारों का राजस्थानी संस्कृति अनुसार स्वागत सत्कार बहुमान किया गया। प्रथम सत्र में पाठवा प्रधानाचार्य  गोपाराम सीरवी ने दृष्टांत प्रसंग के माध्यम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का आह्वान किया। तत्पश्चात वार्ताकार आनंदीलाल शर्मा ने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृत, वेद, शास्त्र आदि से रूबरू करवाया। मध्याह्न में सभी विद्यार्थी तथा प्रभारियों ने लजीज व्यंजन का आनंद लिया। दूसरे सत्र में एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। उसके बाद प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। खुले मंच के तहत विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रकट किए गए श्रेष्ठ प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान किए गए।

प्रभारियों तथा वार्ताकारों का राजस्थानी संस्कृति के माध्यम से स्वागत किया गया। सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। मंच संचालन स्थानीय व्याख्याता चेतन प्रकाश छिपा  ने किया। सभी का समूह फोटो लिया गया तथा हाथों हाथ सभी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक तथा प्रधानाचार्य  भगवती प्रसाद वैष्णव ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में  अंजना वैष्णव,पिंकी चौधरी, सुप्रिया चौधरी, प्रभारी भागीरथ रेणवाल,सुषमा,नाथूराम माली, सांवरलाल वैष्णव, जयेश जोशी, श्यामलाल जोशी, राजेंद्र वन गोस्वामी, लक्ष्मण नाथ,धापू देवी, दीपाराम गोलिया, महेंद्र पूनिया, पुखाराम प्रजापति, सरोज प्रजापत,मांगीलाल चौधरी आदि उपस्थित रहे। इस पांच दिवसीय शिविर के तहत विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक तरह से जानकारी देकर विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया एवं आगे बढ़ाने के गुण सिखाए गए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर