Explore

Search

September 17, 2025 9:20 am


लेटेस्ट न्यूज़

कबड्डी के खिलाड़ियों को ट्रायल के आधार पर ही चयनित कर आगे भेजा जाए : विधायक कोठारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

-लव जिहाद व खिलाड़ियों का मुद्दा सदन में छाया

भीलवाड़ा। विधानसभा सत्र के दौरान आज विधायक अशोक कोठारी ने लव जिहाद के मामलो में लिप्त दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग सदन के समक्ष रखी। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, विजयनगर ब्लैकमेल प्रकरण के समान ही शहर में हिन्दू समाज की बेटी के साथ समाज विशेष के युवकों द्वारा गैंगरेप कर ब्लैकमेल किया गया, मामले में लिप्त दोषियों को गिरफ़्तार कर कठोर कार्यवाही की मांग विधायक कोठारी ने विधानसभा में की, शहर में इन दिनों लगभग 10 लव जिहाद के मामले सामने आए है। जिनमें करीब 65 प्रतिशत मामलों में नाबालिग बच्चियां होती है। वहीं भीलवाड़ा जिले में कबड्डी फेडरेशन के द्वारा चयन प्रक्रिया में पक्षपात तरीके से खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। खिलाड़ी पिछले सात दिनों से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर अनशन पर बैठे है, उनकी

एक ही मुख्य मांग है ट्रायल के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाए, कबड्डी फेडरेशन भीलवाड़ा द्वारा अनियमितता है, सेक्रेटरी राजकीय सेवा में भी है, योग्यता के आधार पर खिलाड़ियों का चयन नही करते है। इसके अलावा खेल संबंधी कई अनियमितताएं है। खिलाड़ियों के साथ न्याय हो, फेडरेशन एक स्वायत्तशासी संस्था है, उनकी चयन प्रकिया पारदर्शिता पूर्ण होनी चाहिए। मुझे पूर्ण विश्वाश है भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं ओलंपिक खिलाड़ी रहे। वे स्वयं खिलाड़ियों की मानसिकता से भलीभांति परिचित है। निश्चित रूप से खिलाड़ियों के भविष्य के साथ न्याय होगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर