धौलपुर। जिले के मनियां थाना क्षेत्र के बिपरपुर गांव में सोमवार शाम को नाबालिग की करंट से झुलसने से मौत हो गई। नाबालिग खेत की सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का एक तार अचानक टूटकर उस पर गिर गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग को खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने की मांग की थी, लेकिन अधिकारियों ने केवल आश्वासन दिया और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। लापरवाही के चलते सचिन (17) की जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों और परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।