सवाई माधोपुर। बनास नदी के चाणक्य देह में डूबे 45 वर्षीय ठंडीराम मीणा के शव का मंगलवार दोपहर को आखिरकार मिल ही गया। इसे लेकर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लगातार सर्च आपरेशन चला रही है, लेकिन पानी गहरा होने के चलते शव का पता नहीं लग सका था। इस बीच तीन बार कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा और दो बार कलेक्टर शुभम चौधरी और एसपी ममता गुप्ता मौके पर पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि सवाई माधोपुर के सूरवाल थाना क्षेत्र के बनास नदी के चाणक्य देह में शुक्रवार शाम नहाते समय अचानक पैर फिसलने से एक 45 वर्षीय ठंडीराम मीणा नदी में डूब गया। ग्रामीणों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, तब ग्रामीणों ने अपने स्तर पर व्यक्ति की तलाशी को लेकर अभियान चलाया, लेकिन व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लगा।
इस पर ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के साथ मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद शनिवार सुबह कोटा से आई 11 सदस्य एसडीआरएफ टीम ने ठंडीराम की तलाशी को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा, कलेक्टर शुभम चौधरी, एसपी ममता गुप्ता ने दोपहर में घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री मीणा करीब आधा घंटे तक एसडीआरएफ टीम के साथ नाव में बैठकर नदी में युवक को तलाशते रहे। जिसके बाद रविवार को फिर से कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा, कलेक्टर और एसपी के साथ यहां पहुंचे और सर्च आपरेशन की जानकारी ली। सोमवार को कृषि मंत्री मीणा फिर से यहां पहुंचे और सर्च आपरेशन की जानकारी ली। मंगलवार दोपहर को ठंडीराम मीणा का शव चट्टानों के बीच फंसा हुआ मिला। जिसे एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने बाहर निकाला। जिसके बाद शव को जिला अस्पताल लाया गया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।