Explore

Search

November 1, 2025 2:01 pm


फरड़ोद में नहरी पानी से सिंचाई का मामला : 69 लाख‌ का जुर्माना, पुलिस में मामला दर्ज, नहरी पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन लेकर 500 बीघा में हो रही थी खेती

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

नागौर। जिले में जायल उपखंड क्षेत्र के फरड़ोद में जलदाय विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जलदाय विभाग ने नहर की मुख्य पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन लेकर खेती करने के मामले में कार्रवाई की है। पीएचईडी व जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के निर्देश पर जलदाय विभाग की कार्रवाई हुई है। नहरी जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नहरी‌ पानी से अवैध कनेक्शन लेकर बीघा में खेती कर रहे थे। जायल थाना क्षेत्र में जलदाय विभाग की 200 MM की पाइपलाइन के वॉल्वो को तोड़कर पानी चोरी करने का मामला सामने आया है। उच्च स्तर पर पानी चोरी की शिकायत होने पर जलदाय विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए राइजिंग लाइन के वाल्व में करीब तीन इंच की पाइपलाइन से पानी चोरी करने का मामला पकड़ा। अधिकारियों ने मौके से पाइप सहित अन्य सामान जब्त कर जायल थाने में रिपोर्ट दी। इस पर देर रात मामला दर्ज किया गया। पानी चोरी करने पर दो किसानों पर विभाग ने 69 लाख, 4 हजार, 260 का जुर्माना लगाया है।

विभागीय अधिकारियों ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि नागौर लिट परियोजना द्वितीय चरण के अंतर्गत ग्राम फरडोद से तरनाऊ तक 200 एमएम व्यास की पाइपलाइन बिछाई हुई है। इससे ग्राम फरडोद में स्थापित पप से पंपिग कर ग्राम रोहीणा व सिलारिया में निर्मित उच्च जलाशय में पानी भरकर 4 ग्रामों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है। उक्त पाइपलाइन पर अवैध जल कनेक्शन की शिकायत मिलने पर विभाग के अधिकारियों ने पेट्रोलिंग की तो पाया कि पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए एयर वाल्व स्थापित किए गए हैं, जो कि पाइपलाइन के अन्दर पानी की आपूर्ति के दौरान हवा को बाहर निकालने का काम करता है। उक्त एयर वाल्व के ऊपर स्थापित स्लूस वाल्व के साथ लगे एयर वाल्व की चोरी कर स्लूस वाल्व के ऊपर 75 एमएम व्यास के पाइप से खेत में निर्मित डिग्गी में पानी डालकर खेती में उपयोग लिया जा रहा था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर